Saturday 22 June 2013

Guru Nanak at Hemkunt by : ajmer singh ji






Guru Nanak at Hemkunt

Route map to visit Hemkunt Sahib and Kagbhushund taal from Gobind Ghat

1)- Light brown line shows the path to Hemkunt Sahib from Gobind Ghat,
2)- Pink line shows the route map to Kagbhushudi taal from Bhonder village-enroute to Hemkunt Sahib from Gobind Ghat,
3)- Blue line shows the positions of Hemkunt Sahib and Kagbhushudi Taal.
4)- White lines squire shows the location of Hemkunt Sahib ji,
5)- Light blueish clor squire shows location of Kagbhushudi Taal,
6)- Green lines squire shows location of Gobind Ghat from where the pilgrimage to Hemkunt Sahib starts.

ਸਾਖੀ ਕਾਗ੍ਭੁਸੁੰਡ ਨਾਲ ਹੋਈ !!
(ਇਹ ਸਾਖੀ ਭਾਈ ਬਾਲੇ ਵਾਲੀ ਜਨਮ ਸਾਖੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦੇ ਪੰਨਾ ੨੭੩ ਤੇ ਹੈ )


Gurudwara Hemkunt

ਤਾਂ ਗੁਰੂ ਜੀ, ਮੈਂ ਅਤੇ ਮਰਦਾਨਾ ਤਿਨੇ ਹੀ ਕਾਗ੍ਭੁਸੁੰਡ ਦੇ ਆਸਣ ਪਰ ਜਾਇ ਖੜੇ ਹੋਇ ਤਾਂ ਅਗੇ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ ਜੀ ਕਥਾ ਕਰਦੇ ਆਹੇ, ਜਦ ਕਥਾ ਦਾ ਭੋਗ ਪਾਇਆ  ਸਭ ਸਿਧ, ਮੁਨੀ, ਦੇਵਤਾ ਆਪਣੇ ਆਪਣੇ ਸਥਾਨ ਨੂ ਗਏ ! ਸਭ ਪੰਛੀਆਂ ਦੇ ਰੂਪ ਹੈ ਸਨ ਤਾਂ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਕੀ ਆਗਿਆ ਤੇ ਮਰਦਾਨਾ ਕੀਰਤਨ ਲਗਾ ਕਰਨ ਤਾਂ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ ਸੁਨ ਕੇ ਕਹਿਆ -ਇਹ ਕਿਸਕਾ ਸਬਦ ਹੈ ਔਰ ਕਿਸਕਾ ਕਹਿਆ ਹੈ ਤਾਂ ਮਰਦਾਨਾ ਆਖਿਆ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਕਾ ਕਹਿਆ ਹੁਆ ਹੈ ਤਾਂ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ ਨੇ ਕਹਿਆ ਕਲਜੁਗ ਵਿਚ ਜੀਆਂ ਦੇ ਉਧਾਰ ਕਰਨ ਵਾਸਤੇ ਕਥਾ ਕੀਰਤਨ  ਕੀਤਾ ਹੈ ਅਤੇ ਸਭ ਨਿਰੰਜਨ ਨਿਰੰਕਾਰ ਨੇ ਆਪ ਅਵਤਾਰ ਧਾਰਿਆ ਹੈ ਸੋ ਇਹੀ ਨਾਨਕ ਤਪਾ ਹੈ  ਜੀ ਤਾ ਮਰਦਾਨੇ ਕਹਿਆ ਹੇ ਰਿਖਿਸਰ ਜੀ ਏਹੀ ਹੈਂ ਜੋ ਤੁਮਰੇ ਸਨਮੁਖ ਬੈਠੇ ਹੈਂ ਤਾਂ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ ਸੁਨ ਕਰ ਬੜਾ ਪ੍ਰਸੰਨ  ਭਯਾ ਅਤੇ ਬਾਬਾ ਜੀ ਦੇ ਚਰਨਾ ਉਪਰ ਮਥਾ  ਟੇਕਿਆ ਅਤੇ ਨਾਨਕ ਜੀ ਬੜੇ ਪ੍ਰਸੰਨ ਹੁਏ ਅਤੇ ਕਿਹਾ ਹੇ ਰਿਖੀ ਜੀ ਤੁਸੀਂ ਉੱਤਮ ਸਰੋਤਾ ਹੋ, ਸ੍ਰੀ ਭਗਵੰਤ ਦਾ ਜਸ ਸੁਨ ਕੇ ਪ੍ਰਸੰਨ ਹੋਤੇ ਹੋ, ਕਈ ਸਰੋਤਾ ਰਾਗ ਰਾਗਨੀ ਕੀ ਪਰਖ ਕਰਤੇ ਹੈਂ, ਤੁਮ ਉੱਤਮ ਸਰੋਤਾ ਹੋ ਜੋ ਸਬਦ ਤੇ ਤਾਤ ਪਰਜ ਨੂ ਲਭਦੇ ਹੋ ਤਾਂ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ ਨੇ ਕਹਿਆ ਹੇ ਨਾਨਕ ਤਪਾ ਜੀ ਜੋ ਸਬਦ ਦੇ ਤਾਤ ਪਰਜ ਨੂ ਸਮਝਦੇ ਹੈਨ ਸੋ ਰਸ ਪੀਂਦੇ ਹੈਨ, ਜੋ ਰਾਗ ਤਾਂ ਨੂ ਸਮਝਦੇ ਹੈਨ ਸੋ ਛਿਲੜ ਖਾਂਦੇ  ਹੈਨ  ਤਾਂ ਭਾਈ ਬਾਲੇ ਨੇ ਕਿਹਾ, ਹੇ ਪਰਮਹੰਸ ਰਿਖਿਸਰ ਜੀ ਤੁਸੀਂ ਮਹਾ ਪੁਰਖ ਹੋ ਜੀ ਭਗਵੰਤ ਦੇ ਪ੍ਰੇਮੀ ਹੋ ਤੁਸਾਂ ਕਾਗ ਦੀ ਦੇਹੀ ਕਿਓਂ ਪਾਈ ਤਾਂ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ ਨੇ ਆਖਿਆ  ਹੇ ਸੰਤ ਜੀ ਇਸ ਦੇਹੀ ਦੇ ਪ੍ਰਤਾਪ ਕਰ ਕੇ ਮੈਂ ਭਗਵੰਤ ਦੇ ਦਰਸਨ ਕਾ ਅਧਿਕਾਰੀ ਭਯਾ ਹੋਂ, ਇਸ ਦੇਹੀ ਦੇ ਪ੍ਰਤਾਪ ਪਰਤਾਪ ਕਰਕੇ ਮੈਨੂ ਭਗਵੰਤ ਦੇ ਜਸ ਕਰਨ ਦੀ ਪਰੀਤ ਪਰਤੀਤ ਭਈ ਹੈ
ਇਸ ਵਾਸਤੇ ਇਹ ਦੇਹੀ ਮੈਨੂ ਪਿਆਰੀ ਹੈ ਅਤੇ ਜਦ ਪ੍ਰਲੈਕਾਲ ਹੋਂਦੀ ਹੈ ਜਲ ਦੀ ਅਰ ਅਗਨ ਦੀ, ਤਦ ਮੈਂ ਓਹੀ ਰੂਪ ਬਣ ਜਾਂਦਾ ਹਾਂ, ਇਹ ਸ਼ਕਤੀ ਭੀ ਮੈਨੂ ਇਸ ਦੇਹੀ ਕਰਕੇ ਮਿਲੀ ਹੈ ਆਰ ਸੁ-ਇਛਤ ਮਿਰਤ-ਜਦ ਚਾਹੋਂ  ਤਦ ਹੀ ਮਰੋਂ, ਇਹ  ਭੀ ਇਸ ਦੇਹੀ ਕੀ ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਹੈ ਤਾਂ ਗੁਰੂ ਜੀ, ਮੈਂ ਪੁਛਿਆ ਹੇ ਰਿਖੀ ਜੀ ਇਸ ਦੇਹੀ ਕਾ ਕਾਰਨ ਕਿਆ ਹੈ ਤਾਂ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ ਨੇ ਕਹਿਆ ਕਿ ਪਿਛਲੇ ਜਨਮ ਮੇਰਾ ਬ੍ਰਾਹਮਨ ਕੇ ਘਰ ਜਨਮ ਹੈ ਸੀ ਤੇ ਸਰਗੁਨ (IDOL—WORSHIP) ਕੀ ਉਪਾਸਨਾ ਕਰਦਾ ਸਾਂ ਤਾਂ ਗੁਰੂ ਜੀ ਨੇ ਮੈਨੂ  ਨਿਰਗੁਣ (OMNI-PRESENT) ਦੀ ਉਪਾਸਨਾ ਦੱਸੀ ਤਾਂ ਮੈਂ ਬਰਾਬਰ ਸਰਗੁਣ ਦੀ ਉਪਾਸਨਾ ਪੁਛਾਂ ਤਾਂ ਗੁਰੂ ਜੀ ਨੇ ਮੈਨੂ ਕਿਹਾ ਤੂੰ ਬੜਾ ਕਾਗ (CROW) ਦੀ ਤਰਾਂ ਲੋੰਦਾ ਹੈਂ, ਇਹ ਬਚਨ ਸੁਨ ਕਰ ਮੈਂ ਗੁਰੂ ਜੀ ਦੇ ਚਰਨਾ ਉਤੇ ਮਥਾ ਟੇਕਿਆ ਅਤੇ ਪ੍ਰਾਰਥਨਾ ਕੀਤੀ  ਹੇ ਗੁਰੂ ਜੀ ਤੁਮਰਾ ਬਚਨ ਸਤ ਹੋਵੇਗਾ ਆਪ ਸਤਵਾਦੀ ਹੋ, ਕਾਗ ਦੀ ਦੇਹ ਮਿਲੇ ਤੇ ਪਰਮੇਸਰ ਦਾ ਨਾਮ ਨਾ ਵਿਸਰੇ ਤਾਂ ਗੁਰੂ ਜੀ ਵਰ ਦਿੱਤਾ -ਤੇਰੇ ਰਿਦੇ ਤੇ ਭਗਵੰਤ ਦੀ ਭਗਤੀ ਵਿਸਰੇ ਨਾਹੀ ਤੇ ਮਿਰਤ ਤੇਰੇ ਅਧੀਨ ਹੋਵੇਗੀ, ਜਦ ਤੇਰੀ ਇਛਿਆ ਹੋਵੇ ਤਦ ਮਰੀਂ ਅਰ ਪਿਤਾ ਮੇਰਾ ਦੰਡ ਨਾਮਾ ਹੈ ਤੇ ਮਾਤਾ ਮੇਰੀ ਅਲੰਮਕਾ ਦੇਵੀ, ਇਨਕੋ ਬ੍ਰਹਮਾ ਕਾ ਵਰ ਸੀ, ਪਿਛਲੇ ਜਨਮ ਰਿਖੀ ਹੈਸਨ, ਇਨ ਮਾਤਾ-ਪਿਤਾ ਤੇ ਮੇਰੀ ਕਾਗ ਦੀ ਦੇਹ ਭਈ ਥੀ, ਤਿੰਨਾ ਗੁਰਾਂ ਦੀ ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਸ੍ਰੀ ਰਾਮ ਨਾਮ ਪਾ ਕਰ ਮੰਤ੍ਰ ਸੁਆਸ ਸੁਆਸ ਜਪਣਾ ਮੈਨੂ ਚਿੱਤ ਰਹਿ ਗਿਆ   ਰਹਿਆ ਹੈ, ਤਿਸ ਰਾਮ ਨਾਮ ਦੇ ਭਜਨ ਦਾ ਰਸ ਮੈਨੂ ਪਾਇਆ ਹੈ ਇਸ ਕਰਕੇ ਮੈਂ ਦੇਹ ਨਾਹੀ ਤਿਆਗ ਸਕਦਾ, ਮੇਰੇ ਵੇਖਦਿਆਂ ਕਈ ਵਾਰ ਪਰਲੋ ਆਈ ਹੈ ਜੇ ਜਲ ਦੀ ਪਰਲੋ ਹੁੰਦੀ ਹੈ ਤਾਂ ਜਲ ਹੋ ਜਾਂਦਾ ਹਾਂ ਤੇ ਅਗਨ ਨਾਲ ਅਗਨ ਹੋ ਜਾਂਦਾ ਹਾਂ, ਜੈਸੀ ਪਰਲੋ ਹੁੰਦੀ ਹੈ
ਤੈਸਾ ਰੂਪ ਧਾਰਦਾ ਹਾਂ  ਮੁਝੇ ਸੁਆਸ ਕਾ ਸੰਜਮ ਪ੍ਰਾਪਤ ਹੁਆ ਹੈ ਮੈਂ ਮਰਦਾ ਨਹੀ ਤਾਂ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਕਹਿਆ ਰੋਮ ਰਿਖੀ ਤੇ ਤੁਸੀਂ ਭੀ ਬੜੇ ਚਿਰੰਜੀਵ  ਹੋ ਤੁਮਰੇ ਦੇਖਦਿਆਂ ਕਈ ਹੋਏ ਹੈਂ ਕਈ ਹੋਵਣਗੇ ਜਿੰਨਾ ਸ੍ਰੀ ਰਾਮ ਨਾਮ ਦਾ ਸਿਮਰਨ ਕੀਤਾ ਹੈ ਸੋ ਜਨਮ ਮਰਨ ਵਿਚ ਨਹੀਂ ਆਓਂਦੇ, ਸਦਾ ਸੁਖੀ ਰਹਿੰਦੇ ਹੈਂ ਤਾਂ ਗੁਰੂ ਜੀ, ਮੈਂ ਤੇ ਮਰਦਾਨੇ ਕਹਿਆ ਰਿਖੀ ਜੀ ਜੋ ਆਪ ਜੀ ਨੇ ਕਹਿਆ ਹੈ ਸਭ ਸੱਤ ਹੈ ਤਾਂ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਜੀ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ ਪਾਸੋਂ ਵਿਦਾ ਹੋਏ !
ਆਪ ਸਭ ਨੂ ਸੁਣ ਕੇ ਬੜੀ ਹੈਰਾਨੀ (ਅਸਚਰਜ) ਹੋਵੇਗਾ ਕਿ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਵੀ ਹੇਮਕੁੰਟ ਪਰਬਤ ਤੇ ਆਏ ਸੀ---ਇਹੋ ਸਚ ਹੈ. ਭਾਈ ਬਾਲੇ ਜੀ ਦੀ ਜਨਮਸਾਖੀ ਦੇ ਮੁਤਾਬਿਕ ਓਹ ਰਿਖੀ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ ਨੂ ਮਿਲੇ ਸੀ ਪਰ ਬਾਲਾ ਜੀ ਨੇ ਇਹ ਨਹੀ ਦਸਿਆ ਕਿ ਇਹ ਸਥਾਨ ਕਿਹੜਾ ਸੀ? ਸੋ ਅਸੀਂ ਗੁੱਗਲ ਸਰਚ ਦਾ ਸਹਾਰਾ ਲੈ ਕੇ ਹੇਮਕੁੰਟ ਪਰਬਤ ਦੇ ਆਲੇ ਦੁਆਲੇ ਭਾਲ ਕੀਤੀ ਤੇ ਸਾਨੂ ਰਿਖੀ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ ਦੇ ਅਸਥਾਨ ਦੇ ਦਰਸਨ ਹੋਏ,

KAG BHUSHANDI TAAL IN THE MORNING


Satellite view of valley of Hemkunt Parbat


ਇਥੇ ਵੀ ਪਾਣੀ ਦਾ ਬੜਾ ਵੱਡਾ ਸਰੋਵਰ ਹੈ  ਜਿਸ ਦਾ ਨਾਮ ਅਜ ਵੀ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ ਹੀ ਹੈ ਅਤੇ ਇਹ ਸਰੋਵਰ ਸ੍ਰੀ ਹੇਮਕੁੰਟ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਤੋ ੧੯ ਕਿਲੋ ਮੀਟਰ ਦਖਣ ਵਲ ਹੈ ! ਜਦੋਂ ਅਸੀਂ ਗੋਬਿੰਦ ਘਾਟ ਤੋ
ਗੋਬਿੰਦ ਧਾਮ ਦੀ ਜਾਤ੍ਰਾ ਸੁਰੂ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਤੇ ਅਧੇ ਰਸਤੇ ਦੇ ਲਾਗੇ ਇਕ ਪਿੰਡ ਆਓਂਦਾ ਹੈ ਜਿਸ ਦਾ ਨਾਮ ਭਿਓਂਡਰ ਹੈ, ਇਸ ਪਿੰਡ ਨੂ ਲੰਘ ਕੇ ਅਸੀਂ ਗੋਬਿੰਦ ਧਾਮ ਵੱਲ ਚਲੇ ਜਾਂਦੇ ਹਾਂ ਪਰ ਜੇ ਕਰ ਆਪਣੇ ਸੱਜੇ ਹਥ ਵਾਲ ਝਾਤ ਮਾਰੀਏ ਤੇ ਇਕ ਰਸਤਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਜੋ ਕਿ ਹਾਥੀ ਪਰਬਤ ਵੱਲ ਜਾਂਦਾ ਹੈ-ਇਹੋ ਰਸਤਾ ਭਿਓਂਡਰ  ਤੋ ਚਲ ਕੇ ਸਿਮਰਲੋਟੀ ਕੇੰਪ ਹੁੰਦੇ ਹੋਏ ਹਾਥੀ ਤਾਲ ਵੱਲ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਜਿਥੋਂ ਅਗੇ ਸੱਜੇ ਹਥ ਹੀ ਕਾਗ ਭੁਸ਼ਨਡੀ ਤਾਲ ਹੈ, ਇਹ ਕੁਲ ਸਫਰ ੨੮ ਕਿਲੋ ਮੀਟਰ ਹੈ, ਇਸ ਸਰੋਵਰ ਦੀ ਫੋਟੋ ਤੁਸੀਂ ਇਥੇ ਵੇਖ ਸਕਦੇ ਹੋ!




                                             Kag Bhushandi taal
 ਹੁਣ ਸਾਨੂ ਇਹ ਤੇ ਪਤਾ ਲਗ ਗਿਆ ਕਿ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ - ਸ੍ਰੀ ਹੇਮਕੁੰਟ ਪਰਬਤ ਦੇ ਲਾਗੇ ਹੀ ਹੈ ਪਰ ਅਸੀਂ ਇਹ ਕਿੰਜ ਸਾਬਿਤ ਕਰੀਏ ਕਿ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ, ਰਿਖੀ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ ਨੂ ਸ੍ਰੀ ਹੇਮ੍ਕੋਉੰਟ ਪਰਬਤ ਤੇ ਮਿਲੇ ਸੀ? ਇਸ ਵਾਸਤੇ ਸਾਨੂ ਕਈ ਪੁਰਾਣਿਕ ਹਿੰਦੂ ਸ਼ਾਸਤਰਾਂ ਦਾ ਸਹਾਰਾ ਲੈਣਾ ਹੋਵੇਗਾ ;

ਸਭ ਤੋ ਪਹਿਲਾਂ ਤੇ ਸਾਨੂ ਓਹਨਾ ਰਸਤਿਆਂ ਦੀ ਭਾਲ ਕਰਨੀ ਹੋਵੇਗੀ ਜੋ ਸਤਯੁਗ ਅਤੇ ਹੋਰਨਾ ਸਮੇ ਵਿਚ ਇਹਨਾ ਪਰਬਤਾਂ ਤੇ ਜਾਣ ਲਈ ਦੇਵਤੇ ਅਤੇ ਬ੍ਰਹਮ-ਗਿਆਨੀ ਅਤੇ ਪੁਜੇ ਹੋਏ ਤਪਸਵੀ-ਰਿਖੀ ਵਰਤਦੇ ਸਨ. ਮਹਾਭਾਰਤ ਤੋ ਬਾਅਦ ਜਦੋਂ ਪਾਂਡਵ- ਸ੍ਵਰਗ ਨੂ ਚਲੇ ਤੇ ਓਹਨਾ ਇਹੋ ਹੀ ਰਾਹ ਫੜਿਆ ਸੀ ਜੋ ਕਿ ਦੇਹਰਾਦੂਨ ਤੋ ਹੁੰਦੇ ਹੋਏ, ਜਮੁਨਾ ਜੀ ਦੇ ਕਿਨਾਰੇ ਚਲਦੇ ਹੋਏ ਲਾਖਾ ਮੰਡਲ ਫਿਰ ਗੰਗੋਤਰੀ ਹੁੰਦੇ ਹੋਏ ਕੇਦਾਰਨਾਥ ਆ ਗਏ ਜਿਥੋਂ ਓਹ ਪਾਂਡੂਕੇਸ਼ਵਰ ਪੁਜੇ, ਇਹ ਪਾਂਡੂ ਕੇਸ਼ਵਰ, ਗੋਬਿੰਦ ਘਾਟ ਤੋ ਉਪਰ  ਬਦਰੀਨਾਥ ਵਾਲੇ ਪਾਸੇ ਸਿਰਫ ਦੋ ਕਿਲੋ ਮੀਟਰ ਦੀ ਦੂਰੀ ਤੇ ਹੈ, ਇਥੋਂ ਪਾਂਡਵ ਗੋਬਿੰਦ ਘਾਟ ਆਏ ਅਤੇ ਫਿਰ ਗੋਬਿੰਦ ਧਾਮ ਹੁੰਦੇ ਹੋਏ ਹੇਮਕੁੰਟ ਪਰਬਤ ਤੇ ਆਏ, ਜਿਸ ਨੂ ਲੰਘ ਕੇ ਓਹ ਅਗੇ ਹਿਮਾਲਾ ਵਿਚ ਚਲੇ ਗਏ ਜਿਥੇ ਇਕ-ਇਕ ਕਰਕੇ  ਓਹ ਡਿਗਦੇ-ਮਰਦੇ ਗਏ ਅਤੇ ਸਵਰਗ ਜਾ ਪੁਜੇ !
ਇਸ ਕਥਾ ਦਾ ਜਿਕਰ ਦਸਵੇਂ ਪਾਤਸਾਹ ਧਨ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਜੀ ਆਪ ਆਪਣੀ ਕਥਾ ਬਚਿਤਰ ਨਾਟਕ ਵਿਚ ਕਰਦੇ ਹਨ,
ਅਧਿਆਇ ਛੇਵਾਂ
 ਚੌਪਈ !!

ਅਬ ਮੈਂ ਅਪਨੀ ਕਥਾ ਬਖਾਨੋ !! ਤਪ ਸਾਧਤ ਜਿਹ ਬਿਧਿ ਮੁਹਿ ਆਨੋ !!
ਹੇਮ ਕੁੰਟ ਪਰਬਤ ਹੈ ਜਹਾਂ !! ਸਪਤ ਸ੍ਰਿੰਗ ਸੋਭਿਤ ਹੈ ਤਹਾਂ !!੧!!
ਸਪਤ ਸ੍ਰਿੰਗ ਤਿਹ ਨਾਮ ਕਹਾਵਾ !! ਪੰਡੁ ਰਾਜ ਜਹ ਜੋਗੁ ਕਮਾਵਾ !!
ਤਹ ਹਮ ਅਧਿਕ ਤਪੱਸਿਆ ਸਾਧੀ !! ਮਹਾਂਕਾਲ ਕਾਲਿਕਾ ਅਰਾਧੀ !!੨!!


Hemkunt Sahib—Google earth view and situation.


ਧਨ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਜੀ ਮਹਾਰਾਜ ਦੇ ਆਪ ਆਪਣੇ ਮੁਖਾਰਬਿੰਦ ਤੋ ਉਚਾਰੇ ਗਏ ਇਹਨਾ ਸਬਦਾਂ ਤੋ ਸਾਨੂ ਕੋਈ ਸ਼ੰਕਾ ਨਹੀਂ ਰਹਿੰਦੀ ਕਿ ਪਾਂਡੂ ਭਰਾਵਾਂ ਨੇ ਸਵਰਗ ਜਾਣ ਲਈ ਇਹੋ ਰਸਤਾ ਚੁਣਿਆ ਸੀ!
ਦੂਜੀ ਗਲ ਨਾਰਦ ਮੁਨੀ ਅਕਾਸ ਮਾਰਗ ਤੋ ਜਾਂਦੇ ਸੀ ਪਰ ਹਿੰਦੂ ਸ਼ਾਸਤਰਾਂ ਦੇ ਮੁਤਾਬਿਕ ਓਹਨਾ ਦਾ ਆਸ਼ਰਮ ਪੀਪਲ ਕੋਟੀ ਵਿਚ ਸੀ ਜੋ ਕਿ ਜੋਸ਼ੀਮਠ ਤੋ ੩੪ ਕਿਲੋ ਮੀਟਰ ਪਹਿਲਾ ਹੀ ਹੈ, 
 ਜਦੋਂ ਅਸੀਂ ਰਿਖਿਕੇਸ਼ ਤੋ ਅਪਨੀ ਜਾਤ੍ਰਾ ਸ੍ਰੀ ਹੇਮਕੁੰਟ ਲਈ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਤਾ ਰਿਖੀਕੇਸ ਤੋ ੧੧੭ ਕਿਲੋ ਮੀਟਰ ਦੀ ਦੂਰੀ ਤੇ ਸ੍ਰੀ ਨਗਰ ਸ਼ਹਿਰ ਆਓਂਦਾ ਹੈ ਜੋ ਗੰਗਾ ਨਦੀ ਦੇ ਕਿਨਾਰੇ ਵਸਿਆ ਹੋਇਆ ਹੈ ! ਇਸ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿਚ ਹੀ ਵਿਸ਼੍ਣੁ ਦਾ ਵਿਆਹ ਲਖਮੀ ਨਾਲ ਹੋਇਆ ਸੀ, ਇਸ ਵਿਆਹ ਤੋ ਪਹਿਲਾਂ ਨਾਰਦ ਮੁਨੀ ਨੇ ਵਿਸ਼੍ਣੁ ਤੋ ਆਪਣੇ ਸੋਹਣੇ ਰੂਪ ਲਈ ਪ੍ਰਾਰਥਨਾ ਕੀਤੀ ਸੀ ਅਤੇ ਵਿਸ਼੍ਣੁ ਨੇ ਉਸ ਦੀ ਸ਼ਕਲ ਬਾਂਦਰ ਦੀ ਬਣਾ ਦਿੱਤੀ ਸੀ, ਸ੍ਵਯਮ ਵਰ  ਵੇਲੇ ਓਹ ਲਖਮੀ ਦੇ ਅਗੇ ਪਿਛੇ ਘੁਮਦਾ ਰਿਹਾ ਕਿ ਓਹ ਨਾਰਦ ਦੇ ਗਲ ਵਿਚ ਵਰਮਾਲਾ ਪਾ ਦੇਵੇ ਪਰ ਲਖਮੀ ਨੇ ਉਸ ਵਲ ਵੇਖਿਆ ਵੀ ਨਹੀ ਤੇ ਬਾਅਦ ਵਿਚ ਜਦੋਂ ਹਾੱਸਾ ਪਿਆ ਤਾ ਨਾਰਦ ਨੂ ਪਤਾ ਲਗਿਆ ਕਿ ਵਿਸ਼੍ਣੁ ਨੇ ਉਸ ਦੀ ਸ਼ਕਲ ਬਾਂਦਰ ਦੀ ਬਣਾ ਦਿੱਤੀ ਹੈ, ਜਿਸ ਤੇ ਗੁੱਸੇ ਵਿਚ ਆ ਕੇ ਨਾਰਦ ਨੇ ਵਿਸ਼੍ਣੁ ਨੂ ਸ਼ਰਾਪ ਦਿੱਤਾ ਕਿ ਉਸਨੁ ਇਹਨਾ ਬਾਂਦਰਾਂ ਦੀ ਲੋੜ ਪਵੇਗੀ ਅਤੇ ਜਦੋਂ ਵਿਸ਼੍ਣੁ, ਰਾਮ ਬਣ ਕੇ ਅਵਤਰਿਆ ਤੇ ਉਸ ਨੂ ਇਹਨਾ ਬਾਂਦਰਾਂ ਦੀ ਲੋੜ ਪਈ !
ਇਹਨਾ ਦੋਹਨਾ ਕਥਾਵਾਂ ਤੋ ਇਹ ਤੇ ਪਤਾ ਲਗਦਾ ਹੈ ਕਿ ਦੇਵਤਾ ਵੀ ਇਸੇ ਰਸਤੇ ਦਾ ਇਸਤੇਮਾਲ ਕਰਦੇ ਸੀ, ਇਸ ਵਾਸਤੇ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਨੇ ਵੀ ਅਪਨੀ ਹਿਮਾਲਾ ਜਾਤਰਾ ਲਈ, ਇਸੇ ਰਸਤੇ ਤੋ ਅਪਨੀ ਹਿਮਾਲੇ ਯਾਤਰਾ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਅਤੇ ਓਹਨਾ ਦੀ ਮੁਲਾਕਾਤ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ ਰਿਖੀ ਨਾਲ ਇਥੇ ਹੇਮਕੁੰਟ ਵਿਚ ਹੀ ਹ਼ੋਈ ਕਿਓਂਕਿ ਜੋ ਰਸਤਾ ਕਾਗ ਭੁਸੁੰਡ ਸਰੋਵਰ ਵਲ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਓਹ ਅਗੇ ਕਿਤੇ ਨਹੀ ਜਾਂਦਾ ਪਰ ਹੇਮਕੁੰਟ ਤੋ ਅਗੇ ਤਿੱਬਤ, ਫਿਰ ਚੀਨ ਇਥੋਂ ਜਾਇਆ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ, ਚੀਨ ਦਾ ਇਲਾਕਾ ਵੀ ਇਥੋਂ ੩੫-੪੦ ਕਿਲੋ ਮੀਟਰ ਦੇ ਸਫ਼ਰ ਤੇ ਹੈ ਪਰ ਸਿਧਾ ਰਸਤਾ ਜਿਆਦਾ ਦੂਰ ਨਹੀ ! ਪਹਿਲਾਂ ਗੋਬਿੰਦ ਧਾਮ ਤੇ ਪੁਲਸ ਵਾਲਾ ਇਕ ਰਜਿਸਟਰ ਲੈ ਕੇ ਬੈਠਾ ਰਹਿੰਦਾ ਸੀ ਅਤੇ ਹੇਮਕੁੰਟ ਜਾਣ ਵਾਲੇ ਜਾਤਰੁ ਪਰਮਿਟ ਲੈ ਕੇ (ਇਜਾਜ਼ਤ) ਫਿਰ ਹੀ ਹੇਮਕੁੰਟ ਜਾਂਦੇ ਸੀ 
 ਇਸ ਲਈ ਸਾਡੇ ਮਨ ਵਿਚ ਸ਼ਕ਼ ਦੀ ਕੋਈ ਗਲ ਨਹੀ ਰਹਿੰਦੀ ਕਿ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਨੇ ਵੀ ਚੀਨ ਜਾਣ ਲਈ ਇਹੋ ਰਸਤਾ ਚੁਣਿਆ ਹੋਵੇ, ਜੇ ਕਰ ਅਸੀਂ ਲੇਹ ਲਦਾਖ ਵਲ ਝਾਤੀ ਮਾਰੀਏ ਤਾ ਸਾਨੂ ਲੇਹ ਵਿਚ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦੇ ਪੁਜਣ ਦੇ ਸਬੂਤ ਮਿਲਦੇ ਹੈਨ  ਪਰ ਉਸਤੋਂ ਅਗੇ ਨਹੀ ਜਦ ਕਿ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਨੇ ਕੈਲਾਸ਼ ਪਰਬਤ ਅਤੇ ਮਾਨਸਰੋਵਰ ਦੀ ਜਾਤ੍ਰਾਵਾਂ ਵੀ ਕੀਤੀਆਂ ਤੇ ਓਥੇ ਜਾਣ ਲਈ ਵੀ ਰਸਤਾ ਉੱਤਰਾਖੰਡ ਵਿਚੋਂ ਹੀ ਜਾਂਦਾ ਹੈ, ਕੋਈ ਵਡੀ ਗਲ ਨਹੀ ਜੇ ਹੇਮਕੁੰਟ ਪਰਬਤ ਤੋ ਹੁੰਦੇ ਹੋਏ ਕੋਈ ਪੁਰਾਣਾ ਰਸਤਾ ਮਾਨਸਰੋਵਰ ਅਤੇ ਕੈਲਾਸ਼ ਪਰਬਤ ਜਾਂਦਾ ਹੋਵੇ?
ਗੁਰੂ ਚਰਨਾ ਦਾ ਦਾਸ
ਅਜਮੇਰ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ  




Kag Bhsund Taal


Gurudwara Gobind Dham

Monday 10 June 2013

क्या लाल कृष्ण अडवाणी को सबसे बड़ा गद्दार कहना गलत है?

क्या लाल कृष्ण अडवाणी को सबसे बड़ा गद्दार कहना गलत है?


बिना पूरा पोस्ट पढ़े कमेंट न करे!

हमने अडवाणी जी के बारे पूछा की कांग्रेसी केवल मोदी जी पर आक्रमण क्यों करते है अडवाणी जी पर क्यों नहीं? क्या आडवानी जी कांग्रेस के लिए काम कर रहे है? तो हमारे एक मित्र ने कुछ बातें लिखीं । हम वो बातें और उनका उत्तर लिख रहे हैं क्योंकि कई हिन्दुत्ववादियों के लिए यह एक संदेवंशीन विषय है, आप इसे अवश्य पढ़ें। हमारे मित्र का कहना है की:

1. अडवाणी जी एक हिन्दूवादी नेता है
==================
@ राम सेतु तोड़ने का आदेश - अडवाणी जी ने श्री राम सेतु तोड़ने का आदेश दिया था । यदि इस विषय में जानकारी नहीं है तो यह नीचे दिया गया विडियो देख लें :
http://www.youtube.com/watch?v=HAsge2hjvpE

अडवाणी ने भारत के गृह मंत्री के रूप में राम सेतु तो तोरने के लिए सेतुसमुन्द्रण प्रोजेक्ट के लिए अनुमति दी थी:
http://news.oneindia.in/2007/09/23/advani-as-home-minister-cleared-ram-sethu-project-left-1190545401.html

उमा भारती ने अडवाणी जी से राम सेतु तो तोड़ने के आदेश देने के लिए माफ़ी मांगने को भी कहा था । यह रहा लिंक:
http://www.dnaindia.com/india/1131135/report-vajpayee-advani-should-apologise-on-ram-sethu-issue-uma
कौन सा हिंदूवादी नेता राम सेतु तोड़ने का आदेश देगा?

@ जिन्ना का महिमामंडन - मुहम्मद अली जिन्ना जिसके कारण करोड़ों हिन्दुओ की हत्या हुई, लाखों को जबरन  मुसलमान बनाया गया । लाखों हिन्दू बहनों एवं माताओं का बलात्कार हुआ एवं अगवा की गयीं ।  जिसके कारण हजारो हिन्दू-सिक्ख बहनों ने स्वयं को आग में आग में झोंक लिया । उस मुहम्मद अली जिन्ना को अडवाणी सेक्युलर कहते हैं और उनके मजार पर माथा टेकते है?
http://www.indianmuslimobserver.com/2011/01/advani-praises-jinnah-again-criticizes.html
कौन सा कट्टर हिन्दू यह नीच कार्य कर सकता है?

निचे दिए गए विडियो को देखे की सिक्ख भाइयो ने अपने बहनों और मतो का शीश काट दिया मुल्लो से उनकी अस्मत इ रक्षा के लिए :
http://www.youtube.com/watch?v=2WQtUYv1_-s

निचे दिए गए श्री गोडसे द्वारा लिखे गए पुस्तक के आरम्भ के 5 पृष्ट पढ़ें की जिन्ना के कारण मुसलामानों ने हिन्दू / सिक्खों पर किस प्रकार के अत्याचार किये गए थे :
http://www.transformingindians.com/gvkyun.pdf

@ सत्ता में आने के पश्चात राम मंदिर नहीं बनाना - अडवाणी जी हिन्दूवादी नेता है इसलिए राम मंदिर के नाम पर सरकार बनाते हैं तथा 6 साल सरकार में रहने के बाद भी वो राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनवा पाते हैं ।

@ हिन्दुत्व का मजाक उडाना - आडवानी जी के बारे में उनके पहली बहु गौरी अडवाणी ने कोर्ट में एप्लीकेशन दिया था जिसमे उन्होंने कुछ बातें बताई थीं । वो इस प्रकार से हैं, अडवाणी जी अपने बहु गौरी अडवाणी को उनके घर में हिन्दू धर्म के अनुसार पूजा नहीं करने देते ।  अडवाणी जी हिन्दुत्व में विश्वास नहीं रखते और हिन्दुत्व का मजाक उड़ाते हैं । निचे दिया गया लिंक पढ़ लें सबूत के लिए:
http://www.milligazette.com/Archives/01022002/0102200227.htm

@ पाकिस्तानी हिन्दुओं के लिए कुछ नहीं करना - आज पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दुओ का नरसंहार हो रहा है । क्या आपने सुना कभी अडवाणी जी ने इसके विरोध में कोई ठोस कदम उठाया? बीजेपी के 5 राज्यों में मुख्यमंत्री हैं फिर भी 150 पाकिस्तानी हिन्दुओं की सहायता के लिए बाबा रामदेव तो कभी राजा भैया और कभी स्थानीय हिन्दुओं को आगे आना पड़ता है ।  अडवाणी जैसे तथाकथित 'कट्टर हिन्दुत्वादी' के कान पर जू तक नहीं रेंगती इन पाकिस्तानी हिन्दूवो की व्यथा सुन कर । देखें पाकिस्तानी हिंदू जो भारत आये थे वो किस तरह से मर मर कर जी रहे थे पाकिस्तान में:
http://www.youtube.com/watch?v=VmVjVmXOG-A

@ कश्मीरी हिन्दुओ के पुनर्वास के लिए कुछ नहीं करना - अडवाणी जी 6 साल सत्ता में रहे फिर भी 6 साल में वो कश्मीरी हिन्दुओ के पुनर्वास के लिए कुछ नहीं कर पाए क्यों? क्या कारण है इसका? यदि उन्होंने कुछ भी किया हो तो हमें कोई बताये । ऐसी विश्व की कौन से सरकार हो सकती है जो की देश पर 6 साल शाशन करे और अपने के राज्य कश्मीर के हिन्दुओ को किसी भी प्रकार का न्याय न दिला पाए?
http://www.youtube.com/watch?v=81vdMa1D-00

देखें की कश्मीर के हिन्दू को किस प्रकार अपने ही देश में तीसरे दर्जे का शरणार्थी बना दिया गया और अडवाणी जी ने कुछ नहीं किया 6 साल की सत्ता में!
http://www.youtube.com/watch?v=709YisIVM2Q

@ इस्लामीकरण को रोकने के लिए कुछ नहीं करना - आज सम्पूर्ण भारत का इस्लामीकरण जोरो शोरो से हो रहा है और अडवाणी जी चुप्पी लगा कर बैठे हैं ।  आज बंगाल तथा असम में हिन्दुओ का नरसंहार हो रहा है, केरल तथा देश के बाकि क्षेत्रों में हिन्दुओ का दमन हो रहा है और अडवाणी जी कुछ भी नहीं कर रहे हैं, क्यों? एक सच्चा हिंदूवादी इंसान यदि अडवाणी जी जैसा शक्तिशाली होगा तो क्या वो फिर भी हिन्दुओ के लिए कुछ नहीं करेगा? देखें की भारत को मुगालिस्तान बनाने के लिए किस तरह से जिहादी कार्य कर रहे हैं  लेकिन अडवाणी जी किस प्रकार से कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहे है और ना ही इन्होने 6 साल की सत्ता में बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने के लिए कोई भी कदम उठाया :
https://www.youtube.com/watch?v=1yuDD1xIswk

2. अडवाणी जी राष्ट्रवादी नेता हैं :
==================
@ सत्ता में आने के बाद धारा 370 को नहीं हटाना - जन संघ के संस्थापक श्री श्यामा प्रसाद मुख़र्जी ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी ।  संविधान की धरा 370 कश्मीर को भारत से अलग करता है । 6 साल साशन में रहने के बाद भी आडवानी जी धरा 370 हटा नहीं पाए ..क्यों? कुछ लोग कहेंगे की बाकि साथ के दलों ने नहीं करने दिया ।  लेकिन इस बात का भी तो कोई प्रहाम है की भाषण के आलावा अडवाणी जी ने धरा 370 हटाने का कोई प्रयास किया ? क्या यह अपने संस्थापक के साथ विश्वासघात नहीं है? क्या इसे राष्ट्रवाद कहते हैं?

@तिब्बत को चीन को देना - तिब्बत के लोग कभी भी चीन में मिलना नहीं चाहते थे। लेकिन 2003 में चीन के साथ एक संधि पर हस्ताछर करके तिबात को चीन को दे दिया गया। देश के गृह मंत्री के नाते अडवाणी जी ने यह रस्त्रद्रोह का काम क्यों किया?
https://twitter.com/Swamy39/status/324675552134959104

@ चीनी अतिक्रमण पर चुप्पी - अभी चीन ने हमारे सीमा का अतिक्रमण किया। कांग्रेस ने चीन के साथ संधि की और भारत का कुछ हिस्सा चीन को दे दिया। इसका विरोध करने के लिए अडवाणी जी ने कुछ नहीं किया। क्या यही विपकछ का कर्तव्य है? विरोध करना तो दूर अडवाणी जी ने कांग्रेस के साथ डील कर ली और इस रस्त्रघाती मुद्दे पर चुप रहे!
https://twitter.com/Swamy39/status/336075017169293312

3. अडवाणी जी सोनिया गाँधी से ब्लैकमेल नहीं है:
==========================
अगर अडवाणी जी सोनिया गाँधी से ब्लैकमेल नहीं है तो इन सब मुद्दों में क्या चुप रहते है, निचे दिए गए मुद्दों पर भाजपा के अधिव्कक्तो को कोर्ट में केस लड़ने क्यों नहीं कहते है?

@ सोनिया को बोफोर्स घोटाले में बचाना - अडवाणी जी सोनिया गाँधी से 'ब्लेकमेल' हैं ;  वो इस बात से भी स्पष्ट दीखता है की बीजेपी 6 साल सत्ता में रही फिर भी वो सोनिया गाँधी को बोफोर्स घोटाले में सजा नहीं दिलवा पाई । डॉ स्वामी ने स्पष्ट बताया है की बोफोर्स सकाम का पैसा सोनिया गाँधी के बहनों के पास गया है ।  फिर भी अडवाणी जी देश के गृह मंत्री होकर सोनिया गाँधी को क्यों बचाते रहे? अगर अडवाणी जी देश के गृहमंत्री के नाते सोनिया गाँधी की सही तरीके से बोफोर्स घोटाले में जांच करवा कर सोनिया गाँधी को जेल भेजवा देते तो आज देश फिर से कांग्रेस का गुलाम नहीं बनता और देश में इतने सारे घोटाले नहीं होते । क्या सोनिया गाँधी को जेल नहीं भेजवा कर अडवाणी जी ने अपने से देश को सोनिया का गुलाम नहीं बनवाया है?
http://www.dnaindia.com/india/1084141/report-vajpayee-told-me-not-to-open-bofors-file (`वाजपेयी सरकार ने 'बोफोर्स फाइल' को खोलने के लिए मना किया था)

@ सोनिया गाँधी से काले धन पर माफ़ी माँगना - अडवाणी जी के सोनिया गाँधी के हाथो ब्लैकमेल होने का एक और सबूत देखें ।  डॉ स्वामी, बाबा रामदेव कई बार कह चुके है की सोनिया गाँधी के नाम पर 1 लाख करोड़ से अधिक का काला धन विदेशो में जमा है । डॉ स्वामी / बाबा रामदेव कई बार इस बात का विरोध कर चुके है । लेकिन अडवाणी जी सोनिया गाँधी के काले धन के मुद्दे को उठाना तो दूर सोनिया गाँधी से इस विषय में माफ़ी मांगते हैं । अडवाणी जी ने सोनिया गाँधी से काले धन के मामले में कैसे माफ़ी मांग ली?
सबूत: http://timesofindia.indiatimes.com/india/Advani-says-sorry-to-Sonia-on-Swiss-bank-account-issue/articleshow/7520511.cms (आडवाणी ने स्विस बैंक खाते के मुद्दे पर सोनिया से खेद कहते हैं)
http://www.youtube.com/watch?v=YZA7VeqjujY (सोनिया गाँधी के पास १ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा काला धन है - डॉ  सुब्रमनियन स्वामी )

@ राहुल गाँधी को बोस्टन एअरपोर्ट से छुड़ाना - अडवाणी के सोनिया गाँधी के हाथों ब्लैक मेल होने का एक और सबूत यह है की जब राहुल गाँधी को बोस्टन के एअरपोर्ट पर एफबीआई ने 100 ,000 डौलर के साथ पकड़ा था तो अडवाणी जी की सरकार ने ही राहुल गाँधी को बोस्टन एअरपोर्ट से एफबीआई के चंगुल से बचाया था । एक गृह मंत्री के नाते अडवाणी जी राहुल गाँधी को अगर नहीं बचाते तो आज राहुल गाँधी अमेरिका के जेल में होते और आज हम राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री बनाने की बात से चिंतित नहीं होते!
http://www.youtube.com/watch?v=ZJVmn5j_CSE (क्या आप अपने  राहुल गांधी को जानते हैं ? : सुब्रमण्यम स्वामी )

@ राहुल गाँधी द्वारा सुकन्या के बलात्कार के मुद्दे पर मूक निष्क्रियता  - राहुल गाँधी ने अमेठी की सुकन्या देवी का बलात्कार किया । बलात्कार के पश्चात उसके परिवार के लोगों और इस मामले में समर्थंक करने वाले ग्रामीणों की हत्या करवा दी गई ।  डॉ स्वामी ने बताया की इस मामले में सीबीआई का पूरी तरह से दुरूपयोग किया गया और सीबीआई की सहायता से राहुल गाँधी निष्कलंक बरी भी हो गए ।  इस मामले में केस इसलिए बना क्योकि एक सपा के नेता ने केस किया था. आप खुद सोचो सपा के नेता इस मामले में केस करते हैं , लेकिन बीजेपी के एक भी नेता को अडवाणी जी राहुल गाँधी के खिलाफ केस करने नहीं कहते हैं ।  क्या कारण है की सुकन्या देवी के मामले में भाजपा के लोग चुप बैठे रहे?
http://www.youtube.com/watch?v=ZbZelH6hzpQ (राहुल गांधी का सुकन्या देवी के साथ बलात्कार)

@ राहुल, सोनिया गाँधी के धोखाधड़ी , घोटालों एवं अपराधिक मामलो पर चुप्पी - डॉ सुब्रमनियन स्वामी राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी के बारे में अनेकों आपराधिक , भ्रष्टाचार एवं धोखाधारी की बात बता चुके हैं और उनपर न्यायलय में केस भी कर चुके हैं । लेकिन इन सभी मुद्दे पर अडवाणी आज तक नहीं बोले ।  अडवाणी जी ने डॉ स्वामी की तरह सोनिया गाँधी का पर्दाफाश करना तो दूर उनसे बार - बार माफ़ी मांगते हुए नजर आते है ।
http://www.youtube.com/watch?v=h5B2rKLsLpQ (भ्रष्टाचार / धोखाधड़ी / सोनिया और राहुल गांधी के घोटाले-  डॉ. स्वामी द्वारा उजागर)

@ राहुल/सोनिया के नेशनल हेराल्ड घोटाले पर चुप्पी - राहुल गाँधी/सोनिया गाँधी नेशनल हेराल्ड घोटाले में शामिल है। डॉ स्वामी ने केस किया, अडवाणी चुप। सरे सबूत जनता के सामने है फिर भी बीजेपी से एक भी अधिवक्ता इस केस को लड़ने को तैयार नहीं क्यों?
http://www.youtube.com/watch?v=vV8DxIyUMIk

@ पार्टिसिपेटरी नोट पर चुप्पी - सोनिया गाँधी ने पार्टिसिपेटरी नोट अपने काले धन को सफ़ेद करने के लिए सुरु किया, अडवाणी जी के कारन बीजेपी से कोई विरोध नहीं!
http://www.youtube.com/watch?v=cYDREaLOqyM

@ सोनिया गाँधी के 2G घोटाले में संलिप्त होने की बात पर चुप्पी - डॉ स्वामी ने कहा की सोनिया गाँधी को 2G घोटाले में 36,000 करोड़ रुपये मिले जो उसके चाइना के बैंक में जमा है, अडवाणी जी के कारन बीजेपी से एक भी नेता इस केस को लड़ नहीं रहा है, अकेले डॉ स्वामी यह केस लड़ रहे है क्यों?
http://www.youtube.com/watch?v=C7TGOVhNCgw

@सोनिया के हेलीकाप्टर घोटाले में संलिप्त होने के बात पर चुप्पी  - इटली ने साफ़ साफ़ बताया की हेलीकाप्टर घोटाले में के बहुत ही शक्तिशाली भारतीय परिवार संलिप्त है। डॉ सुब्रमनियन स्वामी ने नेशनल टेलीविजन पर साफ़ साफ़ बताया की हेलीकाप्टर घोटाले के पैसे सोनिया गाँधी के बहनों के अकाउंट में गए है। लेकिन अडवाणी जी के कारन बीजेपी से किसी भी नेता ने इस बात की नहीं कहा, न इस बात की जांच करने में रूचि दिखाई और न ही कोर्ट में केस करने गए।
http://www.youtube.com/watch?v=9WyXpvlPm_k

@ बार बार सोनिया गाँधी से माफ़ी माँगना - आडवानी जी पिछले कुछ सालो से हमेशा बात बात पर सोनिया गाँधी से माफ़ी मांगते रहते है. भाजपा के सदस्य कैसे कांग्रेस का मुकाबला कर पाएंगे जब उसके शीर्ष नेता ही बार बार सोनिया गाँधी से माफ़ी मांगे? जब भी आडवानी जी का मुह खुलता है तो वो बाजपा की ही बुराई करते हुए दीखते है. कभी कांग्रेस की कार्यो की विदेशो में जाकर प्रसंशा करके भाजपा पर संकट लाते है, कभी जिन्ना को सेक्युलर बता कर पार्टी पर मुसीबत डालते है. अभी कुछ दिनों पहले UPA2 को अवैध बताये और फिर सोनिया गाँधी से माफ़ी मांग लिए की वो UPA1 की बात कर रहे थे.
(भाजपा सोनिया को आडवाणी की माफी से हैरान)

https://www.youtube.com/watch?v=c0rinROvq1A (भाजपा के लिए सोनिया झटका करने के लिए आडवाणी की माफी?)

@ बीजेपी को किसी भी घोटाले में क़ानूनी लड़ाई नहीं लड़ने देना - आज बीजेपी में कई सारे वरिस्ट अधिवक्ता है फिर भी एक भी अधिवक्ता कांग्रेस पर 2 जी घोटाले, कोयला घोटाले, थोरियम घोटाले, नकली नोट घोटाले में न्यायलय में नहीं लड़ रहा है क्यों? क्या करना है की डॉ सुब्रमनियन स्वामी अकेले लड़ रहे है न्यायलय में? राम सेतु का मुद्दा / इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का मुद्दा / सोनिया - राहुल के भ्रस्ताचार का मुद्दा /Aircel- मैक्सिस में चिदंबरम का मुद्दा / इतालियन मरीन का मुद्दा / धर्म परिवर्तन का मुद्दा / अयोध्या के राम मंदिर का मुद्दा. एक भी मुड़े में बीजेपी का कोई अधिवक्ता नहीं केस लड़ रहा है, इन सभी मामलो में एक अकेला सुब्रमनियन स्वामी लड़ रहे है. बाजपा में सारे वरिस्ट नेता बहुत बड़े अधिवक्ता है वो अधिवक्ता होकर भी कांग्रेस के खिलाफ केस नहीं लड़ रहे है और डॉ स्वामी अधिवक्ता नहीं होकर भी इन सब मामलो में केस लड़ रहे है क्यों? क्यो अडवाणी जी ने बीजेपी को नपुंसक बना दिया है?

4. यह बात सही नहीं है की EVM Machine में गड़बड़ी से कांग्रेस जीत रही है:
=================================
@ इस सवाल के जवाब के लिए आपको सबसे पहले समझना पड़ेगा की EVM में गड़बड़ी कैसे होती है उसके लिए निचे दिया गया विडियो देखे:
http://www.youtube.com/watch?v=apkSkb6Ak3I

@ इस विडियो को देखने के बाद आप समझ गई होंगे की EVM का प्रयोग इस तरह से नहीं किया जाता की एक प्रत्याशी को 100% वोट मिले और बाकि प्रत्याशीयो को जीरो।  EVM के कारन बाकि प्रत्याशीयो के कुछ वोट एक प्रत्याशी को दिए जाते है। अगर 100% वोट एक कैंडिडेट को दिए जायंगे तो चुनाव उस बूथ पर अपने आप लोग कैंसिल करवा देंगे और पुन मतदान करवाना पड़ जायेगा। इसलिए थोड़े थोड़े वोट सभी प्रत्याशीयो का एक प्रत्याशी  को दिया जाता है ताकि किसी को शक न हो सके। ज्यादतर मतदान केन्द्रों में हार और जीत बहुत कम वोटो के अंतर से निर्धारित होता है। जिन जिन मतदान केन्द्रों में वोटो का अंतर कम होता है वह EVM का प्रयोग करके कांग्रेस अपने प्रत्याशी को जीता देती है।
http://www.youtube.com/watch?v=vu3BDOlW5Bg

@ बीजेपी ने गुजरात में चुनाव इसलिए जीता क्योकि अगर किसी भी चुनाव छेत्र में 64 से ज्यादा उम्मीदवार खड़े कर दिए जाये तो EVM काम नहीं करता है। डॉ स्वामी मोदी जी के साथ मिलकर ज्यादातर सीटो पर 64 से ज्यादा उम्मीदवार खड़े किये। अगर गुजरात में EVM का बिलकुल प्रयोग नहीं होता तो BJP और 35 सीटे और जीतती। जहा अडवाणी जी की चलती है वहा पर वो जान बुझ कर 65 प्रत्याशी खड़े नहीं करने देते है। ताकि जीत कांग्रेस की हो।
https://twitter.com/Swamy39/status/310422161863086081

@ EVM के कारन बीजेपी को 2009 में 90 सीट का नुक्सान हुआ अन्यथा अडवाणी पम बन जाते। इस बात का विरोध डॉ स्वामी ने किया, केस भी किया और सरवोच्च न्यायलय में यह बात सिद्ध भी कर दी फिर भी अडवाणी जी के कारन बीजेपी के एक भी नेता ने इसका कभी विरोध नहीं किया। जिस इंसान (अडवाणी) को सबसे ज्यादा EVM से नुक्सान हुआ वो केस करना तो दूर, चुप क्यों है?
https://twitter.com/Swamy39/status/335930997612883968
http://news.oneindia.in/2012/08/07/subramanian-swamy-advani-could-have-become-pm-in-2009-1049246.html

@ EVM के गड़बड़ी को हैदराबाद के हरी सिंह ने मीडिया के सामने दिखाया. कांग्रेस ने उससे जेल में भेज दिया लेकिन अडवाणी जी ने हरी सिंह को बचाने के लिए कुछ भी नहीं किया.
http://www.youtube.com/watch?v=P235YPUMbX8

@  वैसे भी आपको नहीं मानना की EVM में गड़बड़ी हुए थी तो न माने क्योकि यह बात देश की सर्वोच्च न्यायलय ने भी माना है और इसके विरोध और डॉ स्वामी के पछ में उन्होंने फैलसा भी दिया है।
http://www.dailypioneer.com/nation/ec-calls-all-party-meet-to-discuss-paper-trail-evms.html
http://www.thehindu.com/news/national/ec-to-convene-allparty-meet-on-changes-in-evms/article4599339.ece

5. अडवाणी जी ने कहा की बाबरी ढाचा गिराए जाने पर उन्हें गर्व है
===================================
@ सत्ता में आकर राम मंदिर को भूल जाना - अडवाणी जी ने कहा की बाबरी ढाचा गिराए जाने पर उने गर्व है. इसलिए राम मंदिर के नाम पर सरकार बनाते है और 6 साल सरकार में रहने के बाद भी वो राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनवा पाते है. कोर्ट में यह सिद्ध हो चूका है की अयोध्या में राम मंदिर तोर कर मोस्जिद बनाया गया था. यह बात सिद्ध होने के बाद सरकार के लिए मंदिर बनाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं थी लेकिन अडवाणी जी ने नहीं बनाया.

@ राम भक्तो की कठिनाइयों पर आँख बंद कर लेना - आज अयोध्या में भक्तो को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है. कई किलोमीटर उन्हें चलकर जाना पड़ता है, चप्पल रखने की जगह नहीं, पीने को पानी नहीं. यह सब सुविधाय कोर्ट से आदेश लेकर कोई भी इंसान दिलवा सकता है. भाजपा में हजारो अधिवक्ता है लेकिन अडवाणी जी एक भी बीजेपी के अधिवक्ता को हिन्दू भक्तो के लिए बुनियादी सुविधा की व्यवस्था करने को कह नहीं पाए! आज डॉ स्वामी हिन्दुय श्रधालुओ को सुविधा के लिए क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे है. सही में पता चलता है की अडवाणी जी को राम भक्तो से कितना प्रेम है!
http://www.youtube.com/watch?v=DooaNs9l8Z8

6. अडवाणी जी सोनिया गाँधी के इशारो पर बीजेपी को अन्दर से खोखला नहीं कर रहे है:
===========================================

@ नितीश कुमार द्वारा मोदी का विरोध करवाना - अडवाणी जी ही आज नितीश कुमार को बढ़ावा दे रहे है मोदी पर आक्रमण करने के लिये. अडवाणी जी आज बीजेपी की सरवोच्च नेता है जब रोज रोज नितीश के साथी मोदी जी को गलिय देते है तो क्या आपने देखा कभी अडवाणी जी को आकर नितीश के खिलाफ कोई कड़ा रुख अपनाते? नितीश कुमार का उनकी पार्टी के ही नेता खुलकर विरोध करते है लेकिन अडवाणी जी के मुह से आवाज भी नहीं निकलते है. यह कैसे बीजेपी के शीर्ष नेता है जीके पार्टी के मुख्या मंत्री को नितीश कुमार के साथी दिन रात मीडिया के सामने गलिय देते है लेकिन वो विरोध में कुछ भी नहीं कहते है?
http://www.youtube.com/watch?v=D8f36oAWZz8

@ बीजेपी को मीडिया मैनेजमेंट करने से रोकना - अडवाणी जी ने आज तक जान बुझ कर बीजेपी को मीडिया मैनेजमेंट नहीं करने दिया। एक ओवैसी जिसके पार्टी से 1 सांसद है वो भी अपनी मीडिया i4TV चलाता है. बीजेपी में 100 से ज्यादा सांसद होने के बाद भी कोई टीवी चैनल क्यों नहीं है? पूरी कांग्रेसी मीडिया मोदी जी पर आक्रमण करती रही और अडवाणी जी ने बीजेपी को कभी मोदी जी के बचाओ में मीडिया सुरु करने नहीं दिया. क्या कारन है की 1 सांसद वाला ओवैसी अपनी टीवी सुरु कर सकता है लेकिन 100 से ज्यादा सांसद वाले अडवाणी नहीं? क्या मीडिया मैनेजमेंट नहीं करके आडवानी जान बुझ कर बीजेपी को चुनावो में हराना चाहते है?

@ बीजेपी को कर्नाटक में तबाह करना: कर्नाटक में यदुरप्पा ने बीजेपी को जमीन से खड़ा किया। अनंत कुमार और सोनिया के इशारो पर अडवाणी जी ने यदुरप्पा को फसाया और उसे पार्टी छोरने पर मजबूर कर दिया। इसके कारन आज कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन गई।
http://indiatoday.intoday.in/video/lk-advani-doesnot-want-me-in-bjp-says-bs-yeddyurappa/1/223496.html

अडवाणी जी पहले जब कर्नाटक जाते थे तो उन्हने कभी नहीं पूछा की उनके सभाओ के लिए पैसे कहा से आते है। लेकिन आज उन्हें यदुरप्पा भस्त दिखने लगे। अडवाणी जी को यदुरप्पा से बहुत समस्या है लेकिन सोनिया गाँधी जो भ्रस्ताचार और काले धन की जननी है उससे समस्या नहीं है। जब तक सोनिया गाँधी से माफ़ी मांगे रहते है, जब देखो हाथ जोड़े खड़े रहते है। एक कर्नाटक बीजेपी के नेता ने अडवाणी जी पर प्रश्न उठाया तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। इसलिए बीजेपी के नेता कभी भी अडवाणी की सेक्स CD का विषय अडवाणी/सोनिया के डर से नहीं उठाते है।
http://ibnlive.in.com/news/lk-advani-compromised-on-corruption-says-a-karnataka-bjp-leader/391970-37-64.html

बीजेपी के नेता द्वारा अडवाणी जी को लिखा गया पत्र को पढ़े:
http://www.readability.com/read?url=http%3A//www.twitlonger.com/show/n_1rkbfoe

@ बीजेपी में चापलूसों को बढ़ावा देना और लोकप्रिय नेताओ के खिलाफ सद्यन्त्र करके पार्टी को कमजोर करना: उत्तर प्रदेश मे भाजपा को कल्याण सिंह ने खङा किया परन्तु चापलुसो की मंडली के कारन अडवाणी जी ने उनको ही बर्बाद कर दिया और पार्टी की बर्बादी हुई। मध्य प्रदेश मे उमा भारती ने मेहनत किया पर जब पार्टी खङी हो गयी तो उन्ही को साजिश करके निकाल दिया गया। वो तो भला हो दिग्गी राजा के निकम्मेपन का जो पार्टी बच गयी। कुछ यहीं हाल दिल्ली मे मदनलाल के साथ किया गया था। आज तक वापसी नही हुई। अभी हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल, कर्नाटक में अडवाणी जी के गैंग के लोगो द्वारा किये गई आंतरिक राजनीति के कारन इन तीनो राज्यों में बीजेपी की सत्ता चली गई।  अडवाणी जी बार बार जमीनी नेताओ को सद्यांतर करके पार्टी से निकाल देते है जिससे पार्टी और कमजोर हो जाये।

7. अडवाणी पर हजारो मौके पर कांग्रेसियो द्वारा आक्रमण हुआ लकिन वो हमें नहीं दिखा
===========================
@ मित्र मुझे वो हजारो मौके नहीं दिखे अगर आपको दिखे है तो हमें जरुर बताये. अडवाणी पर हो सकता है की भुत काल में सायद कभी कांग्रेस ने आक्रमण किया होगा। लेकिन जबसे अडवाणी जी की उनकी पहली बहुत गौरी अडवाणी के साथ का सेक्स सीडी सोनिया गाँधी के पास पहुची है तबसे कोई आक्रमण नहीं हुआ है। आपको नहीं पता होगा इस विषय में तो सघ और बीजेपी के वरिस्थ नेताओ से पूछ ले।

===========================
हम कभी इनकार नहीं करते की राम मंदिर के मुद्दे को उठा कर अडवाणी जी भाजपा को 2 से 180 सीट तक ले गए (यह बात अलग है की सत्ता प्राप्ति के बाद उन्होंने राम मंदिर तो बनाया नहीं, हा भगवान राम के द्वारा बनाये गए राम सेतु को तोरने का आदेश जरुर दे दिया)। इसलिए इसमें किसी को 2 राय नहीं है की अडवाणी जी का बहुत ही बड़ा योगदान है भाजपा को एक बड़ी रास्ट्रीय पार्टी बनाने में।

लेकिन मित्रो आप एक बात बताये आपके शारीर के किसी अंग में कैंसर अगर हो जाये तो क्या आप उस अंग को इसलिए शारीर से जोर कर रखोगे की वो अंग आपको बहुत ज्यादा काम आया था? या फिर पुरे शारीर को नस्त होने से बचने के लिए उस अंग को काट कर फेक दोगे?

अडवाणी जी ने सही में भाजपा को बड़ा बनाना में बहुत अहम् भूमिका निभाई थी। लेकिन आज वो ही भाजपा के लिए एक कैंसर बन गए है और भाजपा को नस्त करने पर तुले हुए है। इसलिए अगर भाजपा को बचानी और तो अडवाणी जो को बीजेपी से हटाना जरुरी है।

अन्तत: हम यही कहेंगे की अडवाणी जी के विषय में हम यह सब बात नहीं कहते एकता के नाम पर लेकिन आज अडवाणी जी सोनिया गाँधी के हाथो ब्लैकमेल होकर बीजेपी को अन्दर से खोखला कर रहे है। आज आम आदमी पार्टी का जन्म, हिमाल्चल प्रदेश / उत्तरांचल / उत्तर प्रदेश / कर्णाटक में बीजेपी की हार कांग्रेस के शक्ति के कारन नहीं ब्लकि अडवाणी जी के गद्दारी के कारन हुआ है। अडवाणी जी जान बुझ कर बीजेपी को कांग्रेस के खिलाफ हरवाते जा रहे है। जितना नुक्सान कांग्रेस और कांग्रेसी केजरीवाल मिलकर बीजेपी को बाहर से कर रहे है उससे 100 गुना ज्यादा नुक्सान बीजेपी को अडवाणी जी अन्दर से कर रहे है।
copied :chandan arya

Sunday 12 May 2013

India & Pakistan Friend or Enemy

Battle of Longewala-Real Story of bollywood movie border

Reasons for Partition of india,Improving India-Pakistan relations through trade,India-Pakistan Relations: A 50-Year History,The Partition of India

The Battle of Longewala  (4 to 7 December 1971) was one of the first major engagements in the Western Sector during the Indo-Pakistani War of 1971, fought between assaulting Pakistani forces and Indian defenders at the Indian border post of Longewala, in the Thar Desert of the Rajasthan state in India.

The "A" company (reinforced) of the 23rd Battalion, Punjab Regiment,under the Indian Army's 30th Infantry, commanded by Brigadier E.N. Ramadoss, was left with the choice of either attempting to hold out until reinforced, or fleeing on foot from a mechanised infantry Pakistani force. Choosing the former, Major Kuldip Singh Chandpuri (the commanding officer) ensured that all his assets were correctly employed, and made the most use of his strong defensive position, and weaknesses created by errors in enemy tactics. He was also fortunate in that an Indian Air Force forward air controller was able to secure and direct aircraft in support of the post's defence until reinforcements arrived six hours later.

The Pakistani commanders made several bad decisions, including a failure of strategic intelligence to foresee availability of Indian strike aircraft in the Longewala area, exercising operational mobility with little or no route reconnaissance, and conducting a tactical frontal assault with no engineer reconnaissance. This led to the Pakistani brigade group being left extremely vulnerable to air attack, vehicles becoming bogged in terrain not suitable for the movement of armoured vehicles as they tried to deploy off a single track, these being more susceptible to enemy fire by using external fuel storage in tactical combat, attempting to execute a night attack over unfamiliar terrain, and infantry being surprised by obstacles to troop movement causing confusion and stalling the attack during the crucial hours of darkness, when the assaulting infantry still had a measure of concealment from Indian small arms and infantry support weapon fire.


HAL Marut
one of the three HAL Marut used by the IAF against Pakistani armour at Longewala

Background

 The main thrust of the Indian Army during the 1971 war was directed towards the eastern theatre, with the western sector envisaged as a holding operation to prevent the Pakistan Army from achieving any success that would allow the President of Pakistan, Yahya Khan, any bargaining tool to trade against the captured territories in the east. By the last week of November 1971, the Indian Army had launched offensive manoeuvres at Atgram against Pakistani border posts and communications centres along the eastern border. The Mukti Bahini also launched an offensive on Jessore at this time. It was clear to Islamabad by this time that open conflict was inevitable, and that East Pakistan was indefensible in the long run. Yahya Khan chose at this point to try to protect Pakistan's integrity and to hold India by Ayub Khan's strategy – "The defence of East Pakistan lies in the West". 
Pakistani T-59 tank
A burnt-out Pakistani T-59 tank hit during the battle.

The Western sector

Khan's policy made the assumption that an open conflict with India would not last long due to International pressure, and that since East Pakistan was undefendable, the war-effort should be concentrated on occupying as large an area of Indian territory as possible as a bargaining tool at the negotiating table. To this end, Gen Tikka Khan had proposed an offensive into India, and the PAF's "overriding priority was to give maximum support to this offensive".[citation needed] The initial plans for the offensive called for at least a temporary cover of air dominance by the PAF under which Khan's troops could conduct a lightning campaign deep into Western India before digging in and consolidating their positions. To support Khan's troops, the PAF had launched pre-emptive strikes on the evening of 3 December that led to the formal commencement of hostilities. In the western theatre, the town of Rahim Yar Khan, close to the international border, formed a critical communication centre for Khan's forces and, situated on the Sindh - Punjab railway, remained a vulnerable link on Khan's logistics. The fall of Rahim Yar Khan to Indian forces would cut off the rail as well as road link between Sindh and Punjab, starving Khan's forces of fuel and ammunitions delivered to Karachi.

Indian battle plans called for a strike across the international border with the 12th Indian division towards Islamgarh through Sarkari Tala, subsequently advancing through Baghla to secure Rahim Yar Khan, which would not only destabilise the Pakistani defences in the Punjab, but also in the Jammu & Kashmir Sector, allowing the planned Indian offensive in the Shakargarh sector to sweep the Pakistani forces trapped there.

Pakistan, which envisaged the Punjab as an operational centre, had a strong intelligence network in the area and planned to counter its own comparatively weak strength on the ground with a pre-emptive strike through Kishangarh towards the divisional headquarters south of Ramgarh Pakistani intelligence did a very good job infiltrating the operations area posing as local people and passing on information. However, these sources failed to pass on information on the Longewala post which, originally a BSF post, was now held by a company of the Punjab Regiment. Longewala formed a strategic point en route to capturing vast tracts of land and also a pivotal theatre of war in engaging India on the western front.

Tactical plan

 Pakistan's tactical plan was based on the assumption that an attack in the area would help Pakistan’s 1st Armoured Divisions task in the Sri Ganganagar area. Pakistan High command also felt that it was important to protect the North-South road link which they felt was vulnerable as it was close to the border. A Combined Operations Plan was decided upon. This involved two Infantry Brigades and two Armoured Regiments. A separate division, the 18 Division, was formed for this purpose. 18 Division Operation Orders required one Infantry Brigade (206) with an Armoured Regiment (38 Cavalry) to capture and establish a firm base at Longewala, a junction on the Indian road system and 51st Infantry Brigade and the 22nd Cavalry (Pakistan Army Armoured Corps) to operate beyond Longewala to capture Jaisalmer.

The Pakistani plan was to reach Longewala, Ramgarh and Jaisalmer". The plan was far-fetched from the start, if only because it called for a night attack to be conducted over terrain that was not preceded by route or engineer reconnaissance, and the armoured troops were therefore unaware of the ground surface that could not support rapid movement towards the objective. As the day unfolded, Longewala would stand out as one of the biggest losses in a battle for Pakistan despite overwhelming superiority before commencement of the battle, largely due to the vehicles becoming bogged down in soft sand.
Brigadier Kuldip Singh Chandpuri was awarded Maha Vir Chakra, India's second highest gallantry award
 Brigadier Kuldip Singh Chandpuri was awarded Maha Vir Chakra, India's second highest gallantry award

Indian defensive planning

On the Indian side, the Longewala post was held by the A company of the 23rd Battalion, Punjab Regiment, led by Major K S Chandpuri, the defences occupying a high sand dune which dominated the area that was largely intractable to vehicles. The post was surrounded by a barbed wire fence of three stands. The rest of the battalion was located at Sadhewala, 17 km north-east of the Longewala post. Chandpuri commanded an infantry company reinforced by a section each of MMGs and L16 81mm Mortar, and one Jeep-mounted RCL. His two other recoilless rifle teams of the anti-tank section were under training at the battalion headquarters. Major Chandpuri also had under his command a four-man team of the camel Border Security Force division. The Longewala post had no armoured vehicles, but artillery support was available from a battery of 170 Field Regiment (Veer Rajput) tasked in direct support to the battalion, and 168 Field Regiment which had been deployed to the area in secrecy just a day earlier. The direct support battery was attached to the 168 Field Regiment and served as its "Sierra" Battery. Immediately after PAF strikes on Indian airfields on 3 December, Chandpuri dispatched a 20 man strong patrol under Lieutenant Dharam Veer to Boundary Pillar (BP) 638, erected right on the international border. This patrol was to play an important part in detecting the Pakistani forces.

The battle

  During the night of the 4th, Lt. Veer's platoon conducting a patrol detected noises across the border that suggested a large number of armoured vehicles approaching. These were soon confirmed by reports - from the Army's Air Observation Post aircraft flown by Maj. Atma Singh - in the area of a 20 km long armoured column on the track leading to the post advancing in the general direction of the Longewala post. Directing Lt Veer's patrol to trail the advancing armoured column, Chandpuri got in touch with the battalion headquarters requesting urgent reinforcements and armour and artillery support. Battalion HQ gave him the choice of staying put, and containing the attack as much as possible, or carrying out a tactical retreat of the company to Ramgarh, as reinforcements would not be available for at least six hours. Considering that Chandpuri's command had no transportation, and was facing a mobile enemy, he decided to maintain the defensive position of the post where his troops at least had the benefit of prepared defensive works, rather than conducting a withdrawal at night that was a far riskier option.

The Pakistani forces begun their attack at 12:30 am. As the offensive approached the lone outpost, Pakistani artillery opened up across the border with medium artillery guns, killing five of the ten camels from the BSF detachment. As the column of 65 tanks neared the post, Indian defences, lacking the time to lay a prepared minefield, laid a hasty anti-tank minefield as the enemy advanced, one infantryman being killed in the process. The Indian infantry held fire until the leading Pakistani tanks had approached to 15–30 metres before firing their PIATs. They accounted for the first two tanks on the track with their Jeep-mounted 106 mm M40 recoilless rifle, with one of its crew being killed during the combat. This weapon proved quite effective because it was able to engage the thinner top armour of the Pakistani tanks from its elevated position, firing at often stationary bogged down vehicles. In all the post defenders claimed 12 tanks destroyed or damaged. The initial Pakistani attack stalled almost immediately when the infantry discovered the barbed wire which was unseen in the night, and interpreted it to signify a minefield. Firing for the Indian RCL crews was made easier by the flames of fires when the spare fuel tanks on the Pakistani tanks, intended to supplement their internal capacity for the advance to Jaisalmer, exploded, at once providing ample light for Indians located on higher ground, and creating a dense acrid smoke screen at ground level for the Pakistani infantry, adding to the confusion. Two hours were lost as Pakistani sappers were brought up, only to discover there was no minefield. However, at this time Pakistani infantry were required to make another attack, from a different direction, but in the dawn light. The Pakistani advance then attempted to surround the post two hours later by vehicles getting off the road, but many vehicles, particularly armoured personnel carriers and tanks, in trying to soften up the Indian defenders before attacking, became bogged in the soft sand of the area surrounding the post. Throughout the engagement Major Chandpuri continued to direct the supporting artillery fire.

Although massively outnumbering the Indian defenders, and having surrounded them, the Pakistani troops were unable to advance over open terrain on a full-moon night, under small arms and mortar fire from the outpost. This encouraged the Indians not to give up their strong defensive position, frustrating the Pakistani commanders. As dawn arrived, the Pakistan forces had still not taken the post, and were now having to do so in full daylight.

In the morning the Indian Air Force was finally able to direct some HF-24 Maruts and Hawker Hunter aircraft to assist the post; they were not outfitted with night vision equipment, and so were delayed from conducting combat missions until dawn. With daylight, however, the IAF was able to operate effectively, with the strike aircraft being guided to the targets by the airborne Forward Air Controller (FAC) Major Atma Singh in a HAL Krishak. The Indian aircraft attacked the Pakistani ground troops with the 16 Matra T-10 rockets and 30 mm cannon fire on each aircraft. Without support from the Pakistan Air Force, which was busy elsewhere, the tanks and other armoured vehicles were easy targets for the IAF's Hunters. The range of the 12.7 mm anti-aircraft heavy machine guns mounted on the tanks was limited and therefore ineffective against the Indian jets. Indian air attacks were made easier by the nature of the barren terrain. Many IAF officers later described the attack as a 'Turkey Shoot' signifying the lopsidedness. By noon the next day, the assault ended completely, having cost Pakistan 22 tanks claimed destroyed by aircraft fire, 12 by ground anti-tank fire, and some captured after being abandoned, with a total of 100 vehicles claimed to have been destroyed or damaged in the desert around the post. The Pakistani attack was first halted, and then Pakistani forces were forced to withdraw when AMX-13 Indian tanks from division's cavalry regiment the 20 Lancers, Commanded by Col Bawa Guruvachan Singh, and the 17th Rajputana Rifles launched their counter-offensive to end the six-hour combat;[15] Longewala had proved to be one of the defining moments in the war.

Aftermath

 Notwithstanding the Indian victory, there were intelligence and strategic failures on both sides. India's intelligence failed to provide warning of such a large armoured force in the western sector. Moreover the defending post was not heavily armed to neutralise the enemy. Finally, they did not push home the advantage by finishing more tanks when the IAF had the Pakistan tanks on the run. They did, however destroy or capture some 36 tanks,[19] remaining one of the largest disproportionate tank casualties for one side in a single battle after World War II.

Invading Pakistan troops meanwhile, had overestimated the Longewala post's defensive capability due to the difficulty of approach over sand, conducting the attack at night and in full-moon light, against stiff resistance encountered there from a well prepared defensive position located on a dominant height. Attacking with virtually no air cover, they took too long to close for an assault on the position, and failed to anticipate availability of Indian close air support. Given that Pakistan's Sherman tanks and T-59/Type 59 Chinese tanks were slow on the sandy Thar desert, some military analysts[who?] have opined that the attack may have been a poorly planned and executed given the terrain. Some Pakistan tanks had suffered engine failures due to overheating in trying to extricate themselves, and were abandoned. The open desert battleground provided little to no cover for the tanks and infantry from air attacks. The plan to capture Longewala may have been good in conception, but failed due to lack of air cover. As a result, two tank regiments failed to take Longewala.
Brigadier Kuldip Singh Chandpuri was awarded Maha Vir Chakra, India's second highest gallantry award

For his part, the Indian company commander Major (later Brigadier) Kuldip Singh Chandpuri was decorated with India's second highest gallantry award, the Maha Vir Chakra. Several other awards were earned by members of the defending company, and the battalion's commander. On the other hand, the Pakistani divisional commander was dismissed from service. However, the commander of the Pakistani 51 Brigade who mounted the daring attack and crossed into Indian territory was later awarded Pakistan's high award of the Sitara-e-Imtiaz.

The British media significantly exploited the defence of Longewala. James Hatter compared the Battle of Longewala as to Battle of Thermopylae in his article Taking on the enemy at Longewala describing it as the deciding moment of the 1971 war. Similarly, Field Marshal R.M. Carver, the British Chief of the Imperial General Staff, visited Longewala a few weeks after the war to learn the details of the battle from Major Chandpuri.

Casualties

  The battle of Longewala saw heavy Pakistani losses and low Indian losses. Since the Indians were able to use the defenders advantage, they managed to inflict heavy losses on the Pakistanis. Indian casualties in the battle were 2 soldiers. In addition, one Indian jeep mounted Recoilless rifle was knocked out. Pakistani losses were 200 soldiers killed.The Pakistanis also suffered the loss of 34 tanks destroyed or abandoned, and lost 500 additional vehicles.

Battle of Longewala in popular culture

  The Battle of Longewala was depicted in the 1997 Bollywood Hindi film Border, which was directed by J.P. Dutta and starred Sunny Deol as the Major Kuldip Singh Chandpuri, Jackie Shroff as the Wing Commander M.S. Bawa, Sunil Shetty as the Rajput Border Security Force Captain Bhairon Singh, and the then teen idol Akshaye Khanna as Lt. Dharam Veer Bhan.[20] The main criticism of the movie was that it showed Indian forces being in a terrible position before any sort of help came from the Indian Air Force. The movie also exaggerates the casualties of Indian soldiers for dramatic purposes. This was not the case in the real incident as Indian forces had defended a position on a height that commanded the area, and were able to defend it effectively due to tactical mistakes made by the Pakistani commanders. This resulted in only 2 jawan casualties before combat ceased. Indian troops were later able to capture damaged or abandoned Pakistani tanks.

Friday 3 May 2013


*******आज़ाद हिन्द फौज लड़ी थी यूरोप में ब्रिटेन से********

***********कैसे मिली आज़ादी ये है पूरा सच************


*********सुभाष चन्द्र बोस भारत में आज भी है wanted*******


मित्रो खेद होता है ये जानकार कि हमें इतिहास के नाम पर सिर्फ घास फूस ही पढाया जाता है पर सच कभी नहीं बताया जाता !!

बात द्वितीय विश्व युद्ध की है जब भारत की आज़ाद हिन्द फौज ने जर्मनी में पढ़ रहे छात्रों को बड़े पैमाने पर भरती किया ...ये छात्र भारत से जर्मनी पढने जाते थे !!

एक और ब्रिटेन की तरफ से बीस लाख भारतीय सैनिक लड़ रहे थे ... दूसरी और नाजियो की तरफ से आज़ाद हिन्द फौज लडती थी ..हुआ क्या कि जब एक ही देश के लोग आमने सामने आते थे ... तो ब्रिटेन के भारतीय सैनिको को बड़ी शर्म आती थी !!

जिसकी वजह से उन्होंने विद्रोह कर दिया और ब्रिटेन को भारत छोड़ना पडा!!

इतना ही नहीं
general mohan singh ने इम्फाल मिजोरम में ही नहीं यूरोप में भी अंग्रेजो को कड़ी टक्कर दी ..और युवाओं को जगा दिया

फिर ब्रिटेन सुभाष चन्द्र बोस जी से झल्ला गया ..उसने नेहरु से एक समझौता कि वो देश छोड़ रहे है पर यदि बोस मिल जाय तो उसे ब्रिटेन को सौपा जाएगा !! नेहरु ने "transfer of power" एग्रीमेंट के तहत इस शर्त को मान लिया !!

जिसकी वजह से सुभाष चन्द्र बोस जी को देश छोड़ना पडा ..और आज़ादी दिलाकर हमेशा के लिए बेगाने हो गए !!और आज भी wanted है .... वो मरे नहीं थे जीवित थे !!

आज़ाद हिन्द फौज इन नामो से जर्मनी में जानी जाती थी - Legion Freies Indien, Indische Legion, the Tiger Legion, the Free India Legion, the Indische Freiwilligen-Legion Regiment 950 or the I.R 950' (Indisches Infanterie Regiment 950)!!(इन नामो को गूगल पर आप डालेंगे तो बहुत जानकारी मिल जाएगी)

इसके नाम के आगे सम्मान में "THE" लगाया गया व आज भी जर्मनी के इतिहास में पढाया जाता है !!
इस रेजिमेंट ने अंग्रेजो को बहुत छकाया व कई मोर्चो पर हराया था !!

एक हीरो हमेशा के लिए चला गया और पता नहीं कौन कौन शांतिवादी इस आज़ादी का श्रेय लेने आ गए !!

हमारे देश का एक ही असली हीरो है जिसने अपना काम पूरा करके ही दम लिया ...हमारा grand salute
general mohan singh को !! मित्रो ये जानकारी मुझे हाल ही में मिली ..व पढ़कर मेरे आश्चर्य का ठिकाना न रहा !! कृपया पढ़े और इस हीरो की कहने औरो को भी बताए !!

source -http://en.wikipedia.org/wiki/Indische_Legion
http://goo.gl/3mQZz
http://goo.gl/d92jV
http://goo.gl/KH2W3
http://goo.gl/HqYpd